खेल
GT vs DC : गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात ने दिल्ली को 200 रनों पर रोकने के बाद, लक्ष्य को 19 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
गुजरात की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे साई सुदर्शन और शुभमन गिल। दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की एक न सुनी और मैदान के चारों ओर धमाका मचा दिया। साई सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ा, जबकि गिल ने भी अर्धशतक से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस जीत के साथ गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इसी के साथ गुजरात ने प्लेऑफ के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब टूर्नामेंट में केवल चौथे स्थान के लिए मुकाबला बचा है, जो रोमांचक मोड़ पर है। इस मैच में दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया, लेकिन गेंदबाज गुजरात के सलामी बल्लेबाजों के आगे बेबस नज़र आए।