Connect with us

सोनभद्र

ओबरा परियोजना के स्विच यार्ड में लगी आग की जांच करेंगे MD, 20 करोड़ का हुआ नुकसान

Published

on

ओबरा (सोनभद्र)। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. रूपेश कुमार ने शुक्रवार को ओबरा तापीय परियोजना का दौरा किया। यह दौरा परियोजना के स्विच यार्ड क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगी भीषण आग के कारणों की जांच के सिलसिले में किया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन किया।

आग लगने की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बताया गया कि इस घटना में करीब 20 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। इस बीच, विद्युत उत्पादन पर भी असर पड़ा है क्योंकि आग के कारण 200 मेगावाट क्षमता की 10वीं और 11वीं यूनिट ट्रिप हो गई हैं।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आग के कारणों की गहन जांच कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस उद्देश्य से तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया गया है। उम्मीद है कि जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

Advertisement

दौरे के दौरान परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे और सभी ने संयुक्त रूप से परियोजना की वर्तमान स्थिति तथा सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।आग गुरुवार सुबह करीब 7 बजे लगी थी, जब स्विच यार्ड में 400 केवीए के दो इंटर-कनेक्टिंग ट्रांसफॉर्मर अचानक जल उठे। तेज लपटों और धुएं के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल आग के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa