गाजीपुर
गाजीपुर से गायब तीन बहनें सुल्तानपुर से बरामद

गाजीपुर। जिले के जमानियां क्षेत्र में रहने वाली तीन सगी बहनें घरेलू कलह से परेशान होकर घर छोड़कर सुल्तानपुर चली गईं। घटना 30 अप्रैल की है जब रेवतीपुर थाना क्षेत्र से तीनों अचानक लापता हो गईं। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
बड़ी बहन 21 वर्षीय बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है जबकि बाकी दो बहनें हाईस्कूल की छात्रा हैं। तीनों की मां का पहले ही निधन हो चुका था और वे पिता के साथ रह रही थीं। नाराज होकर तीनों बहनें बस से गाजीपुर और फिर ट्रेन से सुल्तानपुर पहुंचीं, जहां वे एक सहेली के घर ठहरीं और नौकरी की तलाश करने लगीं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की मदद से उनकी खोजबीन शुरू की। 20 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए उनकी लोकेशन पता की गई।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल की अगुवाई में पुलिस टीम ने सुल्तानपुर से तीनों को सकुशल बरामद कर लिया। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल जितेंद्र पटेल, महिला आरक्षी आरती यादव और कांस्टेबल राहुल प्रजापति ने अहम भूमिका निभायी। पुलिस ने बहनों के पिता को सूचना देकर उन्हें वापस सौंप दिया है।