खेल
SL vs IND : श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हराया, ट्राई सीरीज़ में दर्ज की दूसरी जीत

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए विमेंस वनडे ट्राई सीरीज़ मुकाबले में टीम इंडिया को पहली बार हार का सामना करना पड़ा। मेज़बान श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और 4 अंक हासिल किए। हालांकि बेहतर रन रेट के चलते भारत अब भी अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है।
स्मृति मंधाना के लिए उनका 100वां वनडे यादगार नहीं रहा। वह सिर्फ 18 रन बनाकर रन आउट हो गईं। ओपनर प्रतिका रावल ने 35 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने शानदार 58 रन की फिफ्टी जड़ी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (30), जेमिमा रोड्रिग्ज (37), और हरलीन देओल (29) ने उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अटापट्टू और सुगंधिका कुमारी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए। देवमी विहंगा और इनोका रणवीरा ने भी एक-एक विकेट झटका।
जवाबी पारी में श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही लेकिन हर्षिता समरविक्रमा ने 53 और निलाक्षी सिल्वा ने 56 रन बनाकर मैच की दिशा पलट दी। आखिरी ओवरों में विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (23*) और सुगंधिका (19*) ने संयम से बल्लेबाज़ी कर टीम को 49.1 ओवर में जीत दिला दी।
भारत के लिए स्नेह राणा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल और श्री चरणि को एक-एक सफलता मिली।
हालांकि यह हार भारत को पॉइंट्स टेबल में नीचे नहीं ले गई। भारत और श्रीलंका दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन भारत का नेट रन रेट बेहतर है। साउथ अफ्रीका अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। भारत अब 7 मई को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा। यह मैच जीतते ही टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।