वाराणसी
वाराणसी जंक्शन पर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन डिरेल, बड़ा हादसा टला

वाराणसी। कैंट रेलवे जंक्शन पर गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दुर्ग से नौतनवा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन शंटिंग के दौरान लूप लाइन पर डिरेल हो गया। इंजन ट्रैक बदलते वक्त पटरी से उतर गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर-2 पर खड़ा करने के बाद लोको पायलट ने इंजन को शंटिंग के लिए लूप लाइन की ओर मोड़ा। इसी दौरान तेज आवाज के साथ इंजन पटरियों से उतर गया और लगभग एक फीट दूर जाकर रुक गया। बताया जा रहा है कि प्वाइंट नंबर 514 पर लगे ज्वाइंट क्लैंप में दरार आ गई थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
इंजन के डिरेल होते ही स्टेशन कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। तत्काल कॉशन जारी कर डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। रनिंग स्टाफ, गैंगमैन और इंजीनियरों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि डिरेलमेंट की वजह से प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 की ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म से निकाला जा रहा है। जल्द ही पटरी को ठीक कर रूट क्लियर कर दिया जाएगा। उत्तर रेलवे के डीआरएम, जो उस समय स्टेशन पर निरीक्षण पर थे, उन्होंने भी मौके पर टीम भेजी और इंजन को ट्रैक पर लाने के निर्देश दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही इंजन डिरेल हुआ, गैंगमैन और पटरियों की निगरानी में लगे कर्मी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। प्रारंभिक जांच में पटरी के ज्वाइंट की कमजोरी को वजह बताया गया है।
रेलवे इंजीनियरों की टीम ने इंजन को पुनः पटरी पर लाने के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद ली। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।