खेल
KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को 14 रन से हराया

नई दिल्ली | आईपीएल (IPL) 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर न केवल टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की, बल्कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आठ साल बाद जीत का स्वाद भी चखा। इससे पहले आखिरी जीत उन्हें 2017 में मिली थी।
दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन ठोके। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।

कोलकाता की पारी:
अंगकृष रघुवंशी (44), रिंकू सिंह (36), सुनील नरेन (27), रहाणे (26) और रहमानुल्लाह गुरबाज (26) ने अहम योगदान दिया। दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विपराज निगम को 2-2 सफलता मिली।
दिल्ली की पारी:
दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 62 रन की जुझारू पारी खेली। अक्षर पटेल ने 23 गेंद में 43 रन और विपराज निगम ने अंत में 19 गेंद पर 38 रन बनाकर उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन जीत दिलाने में असफल रहे। कोलकाता के गेंदबाजों में सुनील नरेन ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2, जबकि अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट चटकाया।
अंक तालिका में हलचल:
इस जीत के बाद कोलकाता के 10 मैचों में 9 अंक हो गए हैं और वह सातवें स्थान पर है। दिल्ली अब भी 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से और कोलकाता का 1 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।