Connect with us

गाजीपुर

तुरना गांव में शादी के गाये जा रहे मंगल गीतों के बीच मची चीख-पुकार

Published

on

आगलगी से लाखों रुपये का सामान जलकर राख

नंदगंज (गाजीपुर)। थानाक्षेत्र के तुरना गांव में एक परिवार में शादी के गाये जा रहे मंगलगीतों के बीच अचानक चीख पुकार मच गई। जब एक मड़ई में आग लगने के चलते सगे भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए और शादी में देने के लिए मड़ई में रखा लाखों रुपये के सामानों के साथ गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। मड़ई में दो बकरियों की भी जलकर मौत हो गयी। घटना के बाद दोनों भाई-बहन को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां दोनों को हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के तुरना गांव निवासी राधेश्याम राम की बेटी की शादी पड़ी थी। इस बीच आयोजन के लिए देर रात खाना आदि बन रहा था। इस बीच किसी तरह से निकली चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। यह देखकर वहीं पर मौजूद राधेश्याम का 14 वर्षीय बेटा जयवीर कुमार व 15 साल की बेटी ज्योति कुमारी झोपड़ी में रखे सामान व मवेशियों को बचाने के लिए अंदर घुसे और सामान आदि बाहर निकालने लगे। लेकिन इसी चक्कर में वह दोनों भी आग की जद में आकर झुलस गए। यह देखकर वहां और लोग शोर मचाते हुए पहुंचे। लोगों ने किसी तरह से दोनों भाई  बहन को बाहर निकालकर पानी आदि डालकर आग बुझाई। लेकिन तब तक अंदर रखा हजारों रूपए कीमती  सामान सहित दो मवेशी जल गए। 

Advertisement

फिलहाल  दोनों झुलसे बच्चों का वाराणसी में इलाज चल रहा है। पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि बेटी की शादी में देने के लिए करीब 75 हजार रूपए का दहेज सामान, 15 हजार नकद, बेटे की गृहस्थी का पूरा सामान, बाइक, 2 साइकिल, बिस्तर, 2 चौकी, भारी मात्रा में अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया।  दो बकरियां की भी जिंदा जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद सुबह क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa