मिर्ज़ापुर
एसएसपी ने आरक्षी भर्ती के मेडिकल परीक्षण का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चल रहे मेडिकल परीक्षण कार्य का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने भर्ती प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने मेडिकल परीक्षण के लिए उपस्थित अभ्यर्थियों से भी संवाद किया और उन्हें भर्ती प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में न आने की सख्त सलाह दी।
एसएसपी बर्मा ने स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं नियमबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा सिफारिश स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।