Connect with us

वाराणसी

मुस्लिम युवक पर धार्मिक पहचान पूछकर हमला, अस्पताल में भर्ती

Published

on

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर सोमवार रात एक 18 वर्षीय मुस्लिम युवक रेहान पर धार्मिक पहचान पूछकर हमला किया गया। रेहान, जो चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव का निवासी है, गंगाघाट घूमने आया था। आरती समाप्ति के बाद वह घाट की सीढ़ियों पर बैठा था, तभी 8-10 युवकों ने उससे नाम पूछा। उसने अपना नाम मोहम्मद रेहान बताया, जिसके बाद हमलावरों ने उस पर हमला शुरू कर दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने उसे ‘मुस्लिम हो’ कहते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे सीढ़ियों के ऊपर खींचकर गंगा सेवा निधि के कार्यालय में बंद कर दिया गया। वहां पर उसे रॉड, लाठी और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। पिटाई के दौरान रेहान कई बार बेहोश हो गया। जब भी वह कुछ बोलने की कोशिश करता, उसे फिर से ‘मुस्लिम’ कहकर मारा जाता।

बेहोशी की हालत में हमलावर रेहान को बाहर सीढ़ियों पर फेंककर फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर रेहान किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन और पड़ोसी उसे लेकर थाने पहुंचे और बाद में उसे इलाज के लिए कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Advertisement

रेहान के शरीर पर रॉड और लाठी से पिटाई के गंभीर चोटों के निशान हैं। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है, लेकिन आरोप है कि दशाश्वमेध थाना पुलिस इस मामले को मामूली विवाद बताकर दबाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने इस घटना की सूचना शहर मुफ्ती मौलाना बातिन को भी दी है। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में आक्रोश का माहौल है और पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।

अपडेट –

घटना के संदर्भ में डीसीपी काशी जोन ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए बताया कि, कल रात को दशाश्वमेध घाट पे घूमते समय रिहान का हाथ एक महिला से टच हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगों को लगा की वह महिला को छेड़ रहा है और लोगों द्वारा उसे पीटा गया । जिसके संबंध में मार पीट का मुकदमा दर्ज किया गया है । सोशल मीडिया पर वायरल नाम/धर्म पूछ कर मारने की बात असत्य है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa