Connect with us

खेल

RR vs GT : वैभव के शतक से राजस्थान ने गुजरात को रौंदा, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Published

on

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचते हुए 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत आरआर ने 210 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मात्र 15.5 ओवर में हासिल कर लिया।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 84 रन ठोकते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल ने साई सुदर्शन (39) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की, जबकि जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। बटलर ने अंत तक टिके रहकर 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए।

Advertisement

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा किया। सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की धमाकेदार साझेदारी की। सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह 12वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।

इसके बाद यशस्वी (नाबाद 70 रन, 40 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) और रियान पराग (नाबाद 32 रन, 15 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

Advertisement

इस जीत के साथ आरआर के 10 मैचों में 6 अंक हो गए हैं, जबकि गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर फिसल गई है। राजस्थान के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा था और टीम ने शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa