Uncategorized
अहिरुपुर ने भागलपुर देवरिया को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

दोहरीघाट (मऊ)। जय बाबा सैयद और श्रीराम इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहिरुपुर और भागलपुर देवरिया की टीमों के बीच खेला गया।
फाइनल मैच का उद्घाटन उप निरीक्षक दीप नारायण ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।टॉस जीतकर भागलपुर देवरिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित छह ओवरों में टीम ने 78 रन बनाए, जिसमें गगन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की आकर्षक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अहिरुपुर की टीम ने चार विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन के चलते गगन को ‘मैन ऑफ द मैच’ और विनय यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
पूरे मैच के दौरान कमेंट्री की जिम्मेदारी अनिल चौहान ने निभाई।मैच के दौरान विनीत, अमन, सुजीत, सुनील, मनोज, शशिकांत, अभिजीत, प्रियांशु, अर्जुन और आकर्ष समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पूरे टूर्नामेंट को यादगार बना दिया।