वाराणसी
पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर वाराणसी में फूटा जनाक्रोश

भारत विकास परिषद के नेतृत्व में निकला शांति मार्च
वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार सुबह वाराणसी के सिगरा स्टेडियम से एक शांति मार्च निकाला गया। भारत विकास परिषद और शहर के मार्निंग वॉकरों की अगुवाई में यह यात्रा इंग्लिशिया लाइन चौराहे तक पहुंची, जहां इसका समापन किया गया।
मार्च के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुरुषों और महिलाओं ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “पीओके हमारा है”, और “आतंकियों को पाकिस्तान में घुसकर मारो” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा आतंकवाद और उसे पनाह देने वाले देशों के खिलाफ साफ नजर आया।
भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद राम त्रिपाठी ने कहा कि देश की जनता अब सिर्फ निंदा नहीं चाहती, बल्कि सरकार से कठोरतम कार्रवाई की अपेक्षा रखती है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की।
मार्च में ब्रह्मानंद पेशवानी, कैलाश जी, निर्मल जोशी, मृदु मेहरोत्रा, अजय सिंह, राकेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, संदीप, मनीष, रामेश्वर सिंह, मंजू गुप्ता और अमृता जायसवाल समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।