वाराणसी
BHU : दुर्लभ बीमारी से जूझ रही महिला की सफल सर्जरी, कैंसर का खतरा टला

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के डॉक्टरों ने एक बार फिर मेडिकल क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दूरबीन विधि से जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। दरभंगा निवासी 35 वर्षीय महिला की पित्त नली में जन्मजात विकार ‘टाइप 1 कोलेडोकल सिस्ट’ पाए जाने के बाद चिकित्सकों ने जोखिम भरी सर्जरी कर पित्त नली के खराब हिस्से को हटा दिया। समय रहते यह ऑपरेशन नहीं होता तो भविष्य में महिला को पित्त नली का कैंसर होने की आशंका थी।
महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर बीएचयू अस्पताल पहुंची थीं। जांच के बाद दुर्लभ बीमारी की पुष्टि हुई, जिसमें पित्त नली असामान्य रूप से फैल जाती है। इस स्थिति में पथरी, संक्रमण और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
सर्जरी विभाग के डॉ. सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में सात घंटे तक चले ऑपरेशन में खराब हिस्से को हटाकर पित्त नली को आंत से जोड़ा गया और पित्ताशय को निकाल दिया गया। यह पूरा ऑपरेशन दूरबीन विधि से किया गया, जिससे महिला को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की संभावना बढ़ गई।
ऑपरेशन टीम में डॉ. कुणकू नितीश, डॉ. आर्या, डॉ. कुलदीप और एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. प्रदीपिका शामिल रहीं। वरिष्ठ सर्जन डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और डॉ. सीमा खन्ना ने भी टीम का मार्गदर्शन किया। इस उल्लेखनीय सफलता पर आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने टीम को बधाई दी।