कोरोना
वाराणसी : बरेका में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए विशेष प्रीकॉशनरी टीकाकरण डोज़
वाराणसी : टीकाकरण महाअभियान के प्रति संकल्पित बरेका 12 जनवरी 2022 को महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में हेल्थ केयर एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए प्रीकॉशनरी टीकाकरण डोज़ अभियान चलाया गया I अभियान में सर्वप्रथम टीकाकरण का डोज़ रेलवे सुरक्षा आयुक्त अजित कुमार शाही को लगाया गया I अभियान में मुख्य रूप से सहायक चिकित्साधिकारी डॉ. तन्मय आनंद, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, निरीक्षक प्रशासन पोस्ट रेलवे सुरक्षा बल के. के. सिंह मौजूद रहे I साथ ही साथ प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बरेका परिसर में बृहद जागरूकता अभियान चलाया गया I
कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने के साथ ही इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क पहनने दूसरों से निर्धारित दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया I इस अभियान के तहत परिसर के विभिन्न स्थानों पर सबको कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक किया गया और वायरस के संक्रमण से बचने के सभी उपायों को समझाया गया I
इस दौरान मास्क की उपयोगिता को बताते हुए आम जनमानस से सदैव मास्क लगाने का अनुरोध किया गया I साथ ही इस घातक विषाणु से बचने के लिए आम जनमानस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करने की अपील की गई I संपूर्ण बरेका परिसर को साफ सुथरा और संक्रमण मुक्त करने के लिए साफ सफाई और सेनेटाईजेशन सुनिश्चित किया गया I इस अभियान में विशेष रूप से बरेका मजदूर संघ के पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन तिवारी , राधावल्लभ त्रिपाठी, दीपेश पाण्डेय एवं सतीश चन्द्र पाठक ने सहयोग किया I