वाराणसी
ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने दी जान, एक अन्य की गिरने से मौत

वाराणसी। जिले में रेल पटरियों पर मंगलवार को दो दर्दनाक घटनाएं सामने आयी, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सारनाथ थाना क्षेत्र के हिरामनपुर स्थित बंद रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, बरौनी से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:55 बजे सारनाथ स्टेशन पर रुकी थी। ट्रेन के रवाना होते ही जब वह हिरामनपुर क्रॉसिंग के पास पहुंची, तभी एक व्यक्ति अचानक ट्रैक पर कूद गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) वाराणसी सिटी के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
इसी दिन दूसरी घटना कैंट और काशी रेलवे स्टेशन के बीच सामने आई, जहां आजमगढ़ निवासी 45 वर्षीय उदयभान की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। आरपीएफ कैंट के इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चलते ट्रेन से गिरने से यह हादसा हुआ। दोनों मामलों की जांच जारी है।