मिर्ज़ापुर
विकास कार्यों में आ रही अड़चनों पर मण्डलायुक्त सख्त, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

मिर्जापुर। मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने निर्माण परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण एवं संबंधित प्रकरणों की समीक्षा हेतु आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में मण्डल की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित भूमि संबंधी मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनपद सोनभद्र में लोक निर्माण विभाग की सड़कों — पनारीटोला से चोरपनिया, तिलहर सम्पर्क मार्ग, पटवध से वसुहारी, चोपन महलपुर से परसोई, करगरा से अलार और पनारी से करीं बकिया तक के निर्माण कार्य में वन भूमि आ रही है। वहीं, ओबरा सी ताप विद्युत परियोजना के तहत राख बाध निर्माण हेतु 64 हेक्टेयर वन भूमि प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त ने उप जिलाधिकारी ओबरा व घोरावल सहित संबंधित वनाधिकारियों को इन मामलों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
चुनार-चोपन व पं. दीनदयाल उपाध्याय रेल परियोजना पर विशेष जोर
मिर्जापुर व सोनभद्र में प्रस्तावित चुनार-चोपन दोहरीकरण एवं सोनभद्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज तीसरी रेल लाइन परियोजनाओं में प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा देने तथा रेलवे को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मण्डलायुक्त ने तहसीलों को निर्देशित किया कि वन विभाग को समतुल्य भूमि उपलब्ध कराने हेतु लैण्ड बैंक का विवरण एक सप्ताह में मुख्य वन संरक्षक को उपलब्ध कराया जाए। ओबरा तापीय परियोजना के राख बाध निर्माण के संबंध में उप जिलाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं अभिलेख अधिकारी को एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा, पेयजल व आधारभूत ढांचे पर भी हुई चर्चा
सोनभद्र में 11 राजकीय हाईस्कूल एवं 2 जनजातीय छात्रावासों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उप जिलाधिकारी ओबरा, दुद्धी और राबर्ट्सगंज को एक सप्ताह की समयसीमा दी गई। अनपरा व रेनूकूट नगर पंचायत में पेयजल एवं सीवरेज परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जल निगम के अधिशासी अभियंता को दिए गए।
महत्वपूर्ण पुल और सड़क परियोजनाओं पर भी सख्ती
आम घाट क्रासिंग पर रेल ओवरब्रिज एवं रामपुर घाट (छानबे) में गंगा नदी पर पक्के पुल के निर्माण हेतु प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवज़ा दिलाने व अंश निर्धारण कराने के निर्देश दिए गए। भदोही जिले के प्रभावित किसानों की सूची तीन दिन में सेतु निगम को सौंपने का निर्देश नायब तहसीलदार को दिया गया।
एनएच-135ए के अंतर्गत मिर्जापुर बाईपास एवं गंगा नदी पर सेतु निर्माण और एनएच-731बी के फोरलेनिंग कार्यों में प्रतिकर भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के अभियंता, रेलवे व वन विभाग के अधिकारी तथा अन्य कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।