Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में बदला स्कूलों का समय

Published

on

हीट वेव की तीव्रता को देखते हुए वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समय में बदलाव की घोषणा की है। यह निर्देश 22 अप्रैल से प्रभावी होगा, जिसके तहत अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे।

डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि यह निर्णय बेसिक शिक्षा निदेशक द्वारा 11 अप्रैल को जारी हीट वेव एडवाइजरी के अनुपालन में लिया गया है। गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छात्रों की सेहत को प्राथमिकता दी जा रही है।

इसके साथ ही सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे परिसर में पेयजल और छाया की समुचित व्यवस्था करें। विद्यार्थियों को धूप में खेलने या किसी प्रकार की आउटडोर शारीरिक गतिविधियों से बचाया जाए। साथ ही, प्राथमिक विद्यालयों में ओआरएस की उपलब्धता अनिवार्य की गई है, जिससे छात्रों को हीट स्ट्रोक या डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से सुरक्षा मिल सके।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भी हीट वेव से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन स्कूल प्रशासन को सख्ती से करना होगा। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa