Connect with us

अपराध

पूर्व डीजीपी की हत्या में पत्नी गिरफ्तार

Published

on

खाना खाते समय चेहरे पर फेंका मिर्ची पाउडर , फिर चाकू से ताबड़तोड़ किये 10-12 वार

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उनके बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर हुई, जिसमें उन्होंने अपनी मां और बहन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।

हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में यह सामने आया है कि पारिवारिक तनाव, घरेलू विवाद और संपत्ति विवाद मुख्य कारण हो सकते हैं। पुलिस जांच के अनुसार, पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश के चेहरे पर खाना खाते समय मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू से कई बार वार कर उनकी जान ले ली।

ओम प्रकाश का शव रविवार को उनके एचएसआर लेआउट स्थित आवास में खून से लथपथ हालत में मिला। घटनास्थल से एक टूटी बोतल और चाकू बरामद हुआ। बेटे कार्तिकेश ने बताया कि हत्या से पहले उनकी बहन ने पिता को बहका-फुसलाकर घर बुलाया था, जबकि वे पहले अपनी बहन के घर में छिपे हुए थे।

Advertisement

कार्तिकेश ने बताया कि उनकी मां पल्लवी पिछले कई दिनों से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। हत्या के दिन जब वे कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तभी पड़ोसी का फोन आया कि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पुलिस और लोग मौजूद थे और पिता की लाश खून से लथपथ पड़ी थी।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पल्लवी मानसिक बीमारी ‘स्किजोफ्रेनिया’ से ग्रस्त हैं और वह इसकी दवाएं ले रही थीं। जमीन विवाद को लेकर वह पहले भी पुलिस थाने में शिकायत कर चुकी थीं और थाने के सामने प्रदर्शन भी किया था।

पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) को सौंपी है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की गहन पड़ताल जारी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa