खेल
RCB vs PBKS : बेंगलुरु ने सात विकेट से पंजाब को हराया, कोहली ने रचा इतिहास

बेंगलुरु। विराट कोहली की लाजवाब 73 रनों की पारी और देवदत्त पडिक्कल के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर जोरदार वापसी की। इसी के साथ बेंगलुरु ने दो दिन पहले मिली हार का भी हिसाब बराबर कर लिया।
मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाए और बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में RCB ने यह लक्ष्य 18.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विराट कोहली ने एक बार फिर क्लासिक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए और आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यह उनका लीग में 67वां पचासा है, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर (66) को पीछे छोड़ दिया।
पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गिरने के बाद कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच शतकीय साझेदारी ने RCB की जीत की नींव रखी। पडिक्कल ने महज 34 गेंदों में 61 रन ठोकते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
RCB की यह जीत प्लेऑफ की दौड़ में उनके इरादों को मजबूत करती है, वहीं पंजाब के लिए यह हार प्लानिंग पर फिर से विचार करने का संकेत है।