गाजीपुर
सैयद बाबा इब्राहिमपुर उर्स मेला का भव्य समापन

राजापुर (गाजीपुर)। ग्राम सभा इब्राहिमपुर स्थित ओड़ासन के सैयद बाबा ग्राउंड में आयोजित वार्षिक उर्स मेला धूमधाम और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। बाबा की मजार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और कौमी एकता की मिसाल पेश की।
हर्षोल्लास का रहा माहौल, मेले में उमड़ा जनसैलाब
मेले में सजावटी दुकानों की भरमार रही। झूले, खाने-पीने की वस्तुएं और तरह-तरह के खेलों ने बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को खूब आकर्षित किया। मेले में सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी, विधायक की गैरहाजिरी बनी चर्चा का विषय:
कार्यक्रम में भारतीय सुहेलदेव पार्टी के प्रतिनिधियों सहित विधानसभा जखनिया उपाध्यक्ष केदार राजभर एवं जिला पंचायत प्रत्याशी दीपक यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, आमंत्रण के बावजूद क्षेत्रीय विधायक बेदी राम की अनुपस्थिति ने कुछ कार्यकर्ताओं को निराश किया और चर्चा का विषय भी बनी रही।
इस आयोजन को सफल बनाने में ज़ुल्फिकार (आयोजक), कोषाध्यक्ष अलाउद्दीन, डॉक्टर मनन, सलीम इश्क, ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, सोनू सिंह, पूर्व प्रधान शौकत अली समेत अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
कव्वाली और “फिरा” बना आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कव्वाल “एक लाख चिश्ती” की प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी गायकी से समां बांध दिया। वहीं, मुस्लिम युवाओं द्वारा बाबा की मजार के समक्ष पारंपरिक “फिरा” नृत्य ने जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान युवाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
सैयद बाबा उर्स मेला ने धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से क्षेत्र में भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाया। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत किया, बल्कि साम्प्रदायिक एकता की भी मिसाल पेश की।