Connect with us

चन्दौली

कोटेदार पर राशन में घटतौली और मारपीट का आरोप, डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

Published

on

तहसील गेट पर ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन, दो दिन में जांच का आश्वासन

सकलडीहा (चंदौली)। चहनिया विकास खंड के मोलनापुर गांव में कोटेदार की मनमानी और कथित घटतौली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण तहसील गेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में प्रदर्शनकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग को शिकायती पत्र सौंपा।

ग्रामीणों का आरोप है कि मोलनापुर का कोटेदार चार यूनिट पर मिलने वाले 20 किलोग्राम राशन की जगह केवल 10 किलोग्राम ही देता है। इतना ही नहीं, वह ईंट और पत्थर को तौलकर ई-पॉस मशीन से राशन वितरण दिखाकर बचा राशन हड़प लेता है। जब गांव के एक कार्डधारक ने इसका विरोध किया, तो कोटेदार और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

पीड़ित की शिकायत पर जब वह बलुआ थाने पहुंचा, तो वहां भी उसे ही थाने में बैठा लिया गया, जबकि कोटेदार के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे कोटेदार के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन राशन कार्डधारकों के साथ बदसलूकी करता रहता है।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में आपूर्ति विभाग और अन्य अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर वे शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कोटेदार की तत्काल गिरफ्तारी और कोटे की जांच कराने की मांग की। डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने दो दिन के भीतर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रदर्शन करने वालों में अनिल, सोनू, जितेन्द्र, रामदुलारी, महेश, रमेश यादव, कन्हैया, अवनीश, मुलायम यादव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa