Connect with us

मिर्ज़ापुर

नारायणपुर पीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, महिलाओं और बच्चों की हुई जांच

Published

on


मिर्जापुर। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नारायणपुर में व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 किशोरियों का एनीमिया परीक्षण, 23 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त, 27 सैम-मैम श्रेणी के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 5 बच्चे सैम (गंभीर कुपोषित) श्रेणी के पाए गए। इन बच्चों को न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर (NRC) जाने के लिए प्रेरित किया गया।

शिविर में डॉ. अनिमेष जायसवाल, डॉ. शंभूनाथ सिंह, सीडीपीओ मीना गुप्ता सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिप्रा, मनोरमा, वीणा, सरिता और आशा कार्यकर्ता किरण की सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने किशोरियों, गर्भवती माताओं और बच्चों की जांच सुनिश्चित कराते हुए पोषण जागरूकता का संदेश भी दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa