मिर्ज़ापुर
कचहरी परिसर में ठंडे पानी की सुविधा का शुभारंभ

मिर्जापुर। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने शनिवार को एक सराहनीय सामाजिक पहल के अंतर्गत कचहरी परिषद परिसर में प्याऊ (ठंडे पानी की सुविधा) का उद्घाटन किया। भीषण गर्मी के इस मौसम में वादकारियों, अधिवक्ताओं और आम जनमानस को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इस सामाजिक कार्य का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनीष सिंह एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डिस्टिक बार एसोसिएशन मिर्जापुर, अरुण चंद पांडे एडवोकेट ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
जिला प्रवक्ता स्मृति गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्याऊ कचहरी परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
उद्घाटन समारोह में एडवोकेट धनंजय सिंह, एडवोकेट अशोक, एडवोकेट कमलेश, राजेंद्र सिंह, दिनेश कुमार समेत अनेक प्रमुख अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक जनकल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और एसोसिएशन ने यह संकल्प लिया कि समाजसेवा और मानवाधिकार के लिए इस तरह के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। इस पहल से न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जागरूकता का भी संदेश प्रसारित होगा।