वाराणसी
शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों और एजेंटों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

झांसी निवासी से प्लॉट के नाम पर ऐंठे 24.87 लाख रुपये, रजिस्ट्री के बिना फरार हुए आरोपी
वाराणसी। शाइन सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशकों और छह एजेंटों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। झांसी के परीक्षा कॉलोनी निवासी भरत यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 2013 में प्लॉट के नाम पर 24 लाख 87 हजार रुपये जमा किए थे, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
भरत यादव के अनुसार, उन्होंने शाइन सिटी के जेपी मेहता कार्यालय लखनऊ में संपर्क किया था, जहां उनकी मुलाकात एजेंट संतोष कुमार (निवासी मोहनलाल गंज, लखनऊ), संजय सिंह, अनिता सिंह, और रेनू सिंह से हुई। इन एजेंटों ने उन्हें प्रयागराज के जीबीटी नगर करैली निवासी एमडी राशिद नसीम और आसिफ नसीम से मिलवाया। बातचीत के बाद आशियाना कॉलोनी में प्लॉट बुकिंग कराई गई।
पीड़ित का आरोप है कि रुपये जमा कराने के बाद कुछ समय तक टालमटोल की गई, फिर ऑफिस को बंद कर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।