वायरल
तूफानी बारिश का कहर: यूपी में 10 से अधिक की मौत, 37 जिलों में अलर्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया है। तेज आंधी, मूसलधार बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा छह मौतें अयोध्या में हुईं, जहां गुरुवार शाम आयी तेज आंधी से एक खड़ी ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे दबकर तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में दीवार गिरने से तीन और महिलाओं की जान चली गई।
बाराबंकी में टिन शेड और पेड़ गिरने से एक छह वर्षीय बच्चे सहित पांच लोगों की जान गई है। अमेठी और बस्ती में बिजली गिरने की वजह से दो लोगों की मृत्यु हुई। इन हादसों में छह लोग घायल भी हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तुरंत फील्ड में उतरने और राहत कार्यों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जलभराव की स्थिति में तत्काल जल निकासी सुनिश्चित करने और फसलों के नुकसान का सर्वे कर जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है, ताकि किसानों को समय रहते मुआवजा मिल सके।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 37 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के जिलों में देर रात तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
गुरुवार को अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी और लखीमपुर समेत 12 जिलों में बारिश दर्ज की गई। अयोध्या और गोंडा में ओले भी गिरे, जिससे फसलें प्रभावित हुई हैं। कई जगह पेड़ उखड़ने से हाईवे और मुख्य सड़कें बाधित हो गई हैं।
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और पश्चिम से आ रही नम हवाओं के चलते प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बना है, जिसके कारण यह मौसम परिवर्तन हुआ है। हालांकि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी और अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
बारिश का यह असर जिन जिलों में देखा जाएगा, उनमें प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, मेरठ, मिर्जापुर, ललितपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, बागपत और अन्य जिले शामिल हैं।