Connect with us

वाराणसी

गुरुकुलम स्कूल के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अभिभावकों ने सीखे आपातकालीन उपाय

Published

on

वाराणसी। ‘द गुरुकुलम स्कूल’ ने गुरुवार को अपने दो दिवसीय पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल के तहत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया। यह सत्र न केवल अभिभावकों के लिए एक व्यावहारिक अनुभव था, बल्कि जीवन रक्षक उपायों को सीखने का एक प्रेरणादायक मंच भी बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने मंच से उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की भूमिका स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “गुरुकुलम स्कूल केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रम पर ही नहीं, जीवन कौशल पर भी उतना ही बल देता है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा एक जिम्मेदार नागरिक बने और इसके लिए परिवार को भी जागरूक होना ज़रूरी है।”

जनार्दन शर्मा और उनकी टीम द्वारा दिया गया लाइव सीपीआर डेमो

प्रशिक्षण सत्र का संचालन जनार्दन शर्मा और उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। उन्होंने सीपीआर की तकनीक, महत्व और तत्काल प्रतिक्रिया के तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। लाइव डेमो के साथ-साथ उन्होंने अभिभावकों को स्टेप-बाय-स्टेप प्रशिक्षण दिया। अभिभावकों ने पूरी रुचि के साथ अभ्यास किया और जीवन रक्षक प्रक्रिया को समझा।

Advertisement

प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने न केवल कार्यक्रम की निगरानी की, बल्कि स्वयं भी सक्रिय रूप से ट्रेनिंग में भाग लिया। उन्होंने कहा, “जब हम एक माता या पिता को सीपीआर सिखाते हैं, तो वास्तव में हम एक पूरे परिवार को सुरक्षित करते हैं। यह केवल ट्रेनिंग नहीं, एक सामाजिक जिम्मेदारी है।”

अभिभावकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

अभिभावकों ने इस अनोखे अनुभव को अत्यंत उपयोगी और व्यवहारिक बताया। एक अभिभावक रेखा श्रीवास्तव ने कहा, “यह ऐसा ज्ञान है जो किताबों में नहीं, अनुभवों में मिलता है। आज हमने अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसा सीखा जो ज़रूरत पड़ने पर किसी की जान बचा सकता है।”

समग्र शिक्षा की दिशा में एक कदम

गुरुकुलम स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह प्रशिक्षण उनके “समग्र शिक्षा” के दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को जीवन कौशल से समृद्ध किया जाए। भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

कार्यक्रम संचालन व समापन

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका शिवांगी सोनी ने किया, जबकि मृदुला राय और सविता दास ने संयुक्त रूप से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa