Connect with us

वाराणसी

BHU अस्पताल में डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध, अफवाहों का खंडन

Published

on

वाराणसी। बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में मरीजों और उनके परिजनों के लिए डिजिटल पेमेंट की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है। सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल में “मरीज करते नगद भुगतान, डिजिटल पेमेंट सुविधा नहीं” जैसे भ्रामक समाचार पूरी तरह निराधार एवं तथ्यहीन हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि ट्रॉमा सेंटर में नगद संकलन का कार्य देख रहे एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक ने पुष्टि की है कि सभी काउंटरों पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर कोड और पीओएस मशीन के माध्यम से भुगतान स्वीकार किया जा रहा है।

उन्होंने इस तरह की खबरों को अस्पताल की छवि को धूमिल करने का प्रयास बताया और मीडिया से अपील की कि वे केवल सत्य एवं प्रमाणित जानकारी ही प्रकाशित करें।

बीएचयू प्रशासन ने पुनः आश्वस्त किया है कि मरीजों को आधुनिक और सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी तकनीकी सुधार जारी रहेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa