Connect with us

चन्दौली

बांस-बल्ली के सहारे चल रही बिजली आपूर्ति, विभाग बना अनजान

Published

on

चंदौली। सकलडीहा कस्बे के कोट मोहल्ले में बिजली विभाग की घोर लापरवाही कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। वर्षों से यहां बांस-बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों की जान पर हर दिन खतरा मंडरा रहा है। विभाग को बार-बार शिकायत देने के बावजूद अब तक स्थायी पोल नहीं लगाए गए हैं।

कोट स्थित साईं बाबा मंदिर के पास स्थापित ट्रांसफार्मर से निकलने वाले कनेक्शन आज भी पक्के खंभों के अभाव में अस्थायी बांस-बल्ली पर टंगे हुए हैं। ये बिजली के केबल 200 से 500 मीटर तक सड़क के ऊपर बेहद नीचे लटके हुए हैं, जिससे राहगीरों का इनसे संपर्क हो जाना तय है। नियमों के अनुसार, खंभे से अधिकतम 50 मीटर तक ही केबल डाले जा सकते हैं, लेकिन यहां खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।

स्थानीय निवासी बिनय पांडेय, सोहन और राजीव का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। कई बार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिनय पांडेय ने बताया कि कई बार लोगों को इन तारों से झटका तक लग चुका है, फिर भी विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग बिल वसूली में जितना सतर्क है, उतना ही सुस्त व्यवस्था सुधारने में है। बकौल राजीव, “हर महीने मीटर रीडिंग और बिल भेजने वाले कर्मचारी आ जाते हैं, लेकिन खंभा लगाने की जिम्मेदारी कोई नहीं निभा रहा। विभाग सिर्फ वसूली में तत्पर है, सुविधा भगवान भरोसे है।”

Advertisement

क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र खंभे नहीं लगाए गए तो वे बड़े आंदोलन की राह पर उतरेंगे।

इस संबंध में जब अवर अभियंता (JE) मनीष कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “समस्या की जानकारी हमें है। इसका इस्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही खंभों की स्थापना कर दी जाएगी।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page