अपराध
वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म का 14वां आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने खजुरी इलाके की एक 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 14वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरपतपुर डुबकियां निवासी और वर्तमान में हुकुलगंज में रहने वाले जमाल खान के रूप में हुई है।
पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी को मंगलवार को हिरासत में लिया गया। इस केस में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे यह मामला राज्य स्तर पर सुर्खियों में बना हुआ है।
इसी के साथ एक अन्य गंभीर मामले में पुलिस को अब भी सफलता नहीं मिली है। बच्ची से दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह दरिंदा बच्ची को अगवा कर उसके साथ अमानवीय हरकतें कर फरार हो गया था। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूरे मामले की निगरानी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।