चन्दौली
विदाई समारोह में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

मन्नापुर विद्यालय में अंक वितरण एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
नियामताबाद (चंदौली)। जिले के नियामताबाद ब्लॉक स्थित मन्नापुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं वार्षिक अंक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह का उद्देश्य न केवल बच्चों की उपलब्धियों को सम्मानित करना था, बल्कि उन्हें आगामी शैक्षणिक जीवन के लिए प्रेरित भी करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है, और प्राथमिक विद्यालय इसकी नींव है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नियामताबाद के अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा, मंत्री रामाश्रय आर्य, संदीप सिंह, प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा, शिक्षिका प्रियंका मिश्रा, गरिमा सिंह, शमसुन निशा, एवं रोशन जहां सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रवीण कुमार कुशवाहा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप ही देश के उज्ज्वल भविष्य हैं। निरंतर मेहनत करते रहिए, सफलता आपके कदम चूमेगी। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।”
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। बच्चों की आंखों में जहां नई उड़ान का सपना था, वहीं मित्रों व शिक्षकों से बिछड़ने की हल्की उदासी भी दिखाई दी।
कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह ने कुशलतापूर्वक किया और अंत में प्रधानाध्यापक राजकुमार वर्मा ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
समारोह के अंत में बच्चों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। पूरा वातावरण उत्साह और उल्लास से भरा रहा।