वाराणसी
प्रशासन की चुप्पी से भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, साइकिल मिस्त्री को जान से मारने की धमकी

वाराणसी। जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरगपुर निवासी मुन्नू प्रसाद, जो एक गरीब साइकिल मिस्त्री हैं, इन दिनों भू-माफियाओं की दबंगई और धमकियों से परेशान हैं। अनुसूचित जनजाति (गोंड) समुदाय से आने वाले मुन्नू प्रसाद का आरोप है कि वह अपनी मेहनत की कमाई से वर्ष 2007 में ग्राम सभईपुर, तहसील पिंडरा में एक भूखंड खरीदकर परिवार सहित वहीं रह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त भूमि अमरनाथ नामक व्यक्ति से खरीदी गई थी, जिसने उन्हें मुख्य सड़क से 6.5 फीट चौड़ा रास्ता भी दिया था, जिसका उपयोग मुन्नू प्रसाद लगातार करते रहे हैं। लेकिन अब क्षेत्र के कथित भू-माफिया खिच्चड़ यादव व कुन्दन यादव द्वारा उक्त रास्ते को जबरन बंद कर दिया गया है।
मुन्नू प्रसाद का आरोप है कि 21 मार्च को इन दोनों ने पुलिस की उपस्थिति में न सिर्फ उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि सरकारी पाइप उखाड़कर उनके रास्ते को बंद कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रार्थी ने मामले की सूचना थाने पर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि विपक्षियों के प्रभाव के चलते पुलिस मामले को दबा रही है और उसके परिवार की जान-माल को गंभीर खतरा बना हुआ है।
मुन्नू प्रसाद ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विपक्षियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनका परिवार सुरक्षित रह सके।