Connect with us

खेल

KKR vs LSG: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को चार रन से हराया

Published

on

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मंगलवार को खेले गए हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता की टीम 234 रन ही बना सकी।

लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं मिचेल मार्श ने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

कोलकाता ने तेज शुरुआत की और शुरुआती ओवरों में ही नरेन और डीकॉक ने रन बरसाए, लेकिन आकाशदीप और दिग्वेश राठी की गेंदबाज़ी ने टीम को झटके दिए। कप्तान रहाणे और उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने उम्मीद जगाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया।

Advertisement

इस मुकाबले में गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई हुई और दर्शकों को एक रनगर्जन से भरपूर मैच देखने को मिला, जिसमें अंत में लखनऊ विजयी रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa