वाराणसी
पीएम मोदी करेंगे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, इस दिन से शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने वाराणसी दौरे के दौरान जिले के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। यह मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल परिसर के सामने मानसिक अस्पताल की भूमि पर बन रहा है। उद्घाटन के साथ ही इसकी ओपीडी सेवाएं इसी वर्ष से शुरू हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को सुपर स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा अपने ही जिले में मिलने लगेगी।
वर्तमान में गंभीर मरीजों को बीएचयू या अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाता है, जिससे उन्हें समय और धन दोनों की भारी लागत उठानी पड़ती है। लेकिन अब इस मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज मिलेगा।
यह कॉलेज 2027 से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए छात्रों को प्रवेश देगा। प्रशासन के अनुसार, इस परियोजना से न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में भी बड़ा सुधार होगा।
पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जनसभा स्थल की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थानीय ग्रामीणों का सत्यापन भी किया जा रहा है।