Connect with us

गाजीपुर

ज्योति चौरसिया बनीं जमानियां की नयी उपजिलाधिकारी

Published

on

गाजीपुर। जनपद में शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उपजिलाधिकारी स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव किए। इस क्रम में जमानियां के उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार का स्थानांतरण करते हुए उन्हें कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी (न्यायिक) के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, न्यायिक कासिमाबाद की उपजिलाधिकारी रहीं ज्योति चौरसिया को जमानिया की नई उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

कौन हैं ज्योति चौरसिया ?
ज्योति चौरसिया 2022 बैच की प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में देशभर में आठवां स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया था। मूलतः उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद की निवासी ज्योति की गिनती देश की टॉप टेन आईएएस अधिकारियों में की जाती है। कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

जमानिया में उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित में पारदर्शी, जनकल्याणकारी और संवेदनशील प्रशासन देना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और आम जन की समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

ज्योति चौरसिया जैसी युवा, ऊर्जावान और होनहार अधिकारी के जमानिया एसडीएम बनने से स्थानीय जनता में उत्साह का माहौल है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa