मिर्ज़ापुर
उचक्कों का शिकार बना श्रद्धालु परिवार, डीएम ने दिखायी दरियादिली

विन्ध्याचल (मिर्जापुर)। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मां विन्ध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जब एक दर्शनार्थी परिवार उचक्कों का शिकार हो गया। हालांकि, इस दुखद स्थिति में जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता और तत्परता ने पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायबरेली जनपद निवासी गौरव पुत्र भूपेंद्र अपने परिवार के साथ एक उपनयन संस्कार में सम्मिलित होने के बाद मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन हेतु विन्ध्याचल पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह वे अपने परिजनों के साथ गंगाघाट स्थित अखाड़ाघाट पर स्नान करने पहुंचे। स्नान से पूर्व गौरव ने अपना बैग, जिसमें नकदी व एक मोबाइल फोन था, अपनी मां के पास सुरक्षित रख दिया।
स्नान के बाद जब गौरव बाहर आए और बैग की जांच की, तो उसमें से नकदी और मोबाइल फोन गायब था। इससे परिवार अत्यंत परेशान हो गया और वे मंदिर की ओर प्रस्थान कर रहे थे। इसी दौरान पुरानी वीआईपी मार्ग पर उनकी भेंट जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से हुई।
गौरव ने अपनी आपबीती डीएम को सुनाई, जिस पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को फोन कर पीड़ित की मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही, डीएम ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अपने निजी स्तर से गौरव को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारी ने गौरव व उनके परिजनों को विशिष्ट दर्शन कतार से दर्शन करवाया, जिससे उनका दर्शन बाधित न हो।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और उचक्कों की तलाश जारी है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई है।