Connect with us

मिर्ज़ापुर

गुमशुदा महिला की दसवें दिन जंगल में मिला कंकाल

Published

on

मड़िहान (मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में एक महिला की गुमशुदगी के दसवें दिन उसका कंकाल बरामद हुआ। 65 वर्षीय सुदामी, जो बहादुर की पत्नी थी, 26 मार्च को पति से झगड़ा करने के बाद घर से निकल गई थी और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो पति बहादुर ने राजगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस और परिजनों ने रिश्तेदारी और जंगल तक में खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार आज दोपहर करीब 4 बजे परिजनों को पंचशील की दरी के पास जंगल में साड़ी, ब्लाउज और अन्य कपड़े नजर आए। पास ही एक कंकाल मिला जिसमें खोपड़ी, जबड़ा और एक हाथ मौजूद था।

कपड़ों के आधार पर मृतका की पहचान की गई। बहादुर ने बताया कि हाल ही में सुदामी की आंख का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह अक्सर चिड़चिड़ी रहने लगी थी। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वह घर छोड़कर चली गई थी।

उनके दो बेटे – मैनेजर और भोला – हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। मां की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में है।थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसकी लंबे समय से खोज की जा रही थी। अब उसका कंकाल बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa