चन्दौली
विशेष नामांकन अभियान को लेकर सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
चंदौली। जनपद में विशेष नामांकन अभियान के सफल संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर. जगत साईं की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड प्रभारी प्रधानाचार्य एवं अन्य विद्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष नामांकन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव ने विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।
सीडीओ आर. जगत साईं ने निर्देश दिया कि जनपद के महत्त्वाकांक्षी जिले के रूप में चयनित होने के कारण नामांकन अभियान को प्राथमिकता दी जाए। विकास खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्यों के संयुक्त प्रयास से रणनीति बनाकर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
जनपद में कक्षा 8 उत्तीर्ण 40,200 छात्रों को शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 9 में प्रवेश दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे, इसके लिए ड्रॉपआउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर शिक्षा के महत्व को समझाया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड प्रभारी माध्यमिक को निर्देश दिया गया कि वे समन्वित कार्य योजना बनाकर अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करें, जिससे हर पात्र छात्र को शिक्षा का अधिकार मिल सके।
