Connect with us

मिर्ज़ापुर

श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गयी बाइक जन जागरण यात्रा

Published

on

मिर्जापुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव से पूर्व नगर में भव्य मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में युवा धर्म ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। नगर के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर राम भक्तों को प्रदेश की टॉप टेन राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व प्रभारी प्रांजल सिंह व सर प्रभारी प्रांशु साहू ने अपनी टीम के साथ किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बाइक रैली आरंभ हुई। इस दौरान धर्म ध्वजा फहराते युवाओं के उत्साह से पूरा नगर राममय हो गया। यात्रा मार्ग में पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह जलपान और शरबत की व्यवस्था की गई थी। डीजे पर भक्ति गीतों की धुन और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर संगमोहाल मंदिर पर सम्पन्न हुई।

Advertisement

यात्रा के दौरान युवाओं के जोश और जय श्रीराम के उद्घोष से नगर की आबोहवा बदली हुई नजर आई। ललाट पर तिलक, हाथों में धर्म ध्वजा और मुख से राम नाम की गूंज ने माहौल को राममय बना दिया। जगह-जगह भव्य स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, ताकि श्रीराम नवमी पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जा सके।

जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से प्रारंभ होकर संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकिनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुंधी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, मुसफ्फरगंज, इमामबाड़ा, टेढ़ी नीम, त्रिमोहानी, तिवरानी टोला, संकटमोचन, रमई पट्टी, पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, रोडवेज चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए संगमोहाल हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।

इस भव्य मोटर साइकिल जन जागरण शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भूषण दुबे, विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, अध्यक्ष राज माहेश्वरी, संयोजक रवि शंकर साहू, प्रभारी मनोज दमकल, श्रेयांश सिंह, विशाल दुबे, शिवम साहू, श्रेयश पाण्डेय, विकास अग्रवाल, अंकुर श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, कृष्णकांत पटेल, राहुल तिवारी, राजेश सिन्हा, प्रवीण मौर्या, प्रवीण दुबे, प्रांजल सिंह, पवन उमर, विजय साहू एवं गोपाल केशरवानी सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa