Connect with us

गाजीपुर

हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग, दस बीघा गेहूं जलकर राख

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव में हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई, जिससे करीब दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसानों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा भाला बुजुर्ग के किसान शिवराज सिंह के खेत में पकी हुई गेहूं की फसल की कटाई और मड़ाई का कार्य हार्वेस्टर से किया जा रहा था। जैसे ही हार्वेस्टर ने तीन-चार चक्कर लगाए, अचानक उसमें से निकली चिंगारी ने खेत में आग पकड़ ली। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस अग्निकांड में शिवराज सिंह की पूरी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं, नागेंद्र सिंह झब्बू की साढ़े तीन बीघा और नागेंद्र सिंह की तीन बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए। गांव के किसानों ने जेसीबी और रोटावेटर की मदद से मिट्टी डालकर आग को फैलने से रोका। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तुरंत काबू पाना मुश्किल हो गया।

Advertisement

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) रवीश गुप्ता ने तत्काल लेखपालों की टीम को सर्वेक्षण के लिए भेजा। आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जंगीपुर मंडी समिति को भेज दी गई है ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके।




Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa