Uncategorized
सीआरपीएफ जवान ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

मऊ। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेवली नरहरपुर में सोमवार की रात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई, जब दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने कमरे में झांककर देखा। शव पंखे की हुक से लटका मिला, जिससे घर में कोहराम मच गया।
42 वर्षीय गुड्डू सिंह, पुत्र उमाशंकर सिंह, असम में सीआरपीएफ की 142 बटालियन की बी कंपनी में तैनात थे। वे 18 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और तीन दिन पहले ही ड्यूटी से घर लौटे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी पत्नी शशि सिंह और 6 वर्षीय बेटे प्रांजल को उनके मायके टेकनपुर, आजमगढ़ छोड़कर घर लौटे थे।
रात में खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए, लेकिन सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने जबरन दरवाजा खोला तो उनका शव फांसी के फंदे से झूलता मिला।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में आत्महत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार गुड्डू सिंह पिछले एक साल से रीढ़ की हड्डी की बीमारी और लगातार दर्द से परेशान थे, जिससे वे अवसाद में चले गए थे। जवान की अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।