अपराध
वाराणसी में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास एक खाली पड़ी जमीन पर सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान श्याम जी पटेल (55) निवासी फत्तेपुर, चंदौली के रूप में हुई, जो रामनगर साहित्य नाका मोड़ पर स्थित एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे।
शव के पास ही एक साइकिल और टोपी पड़ी मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे संभवतः क्लॉटिंग के कारण उनकी मृत्यु हुई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी मीरा देवी मौके पर पहुंची और बेसुध हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्याम जी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।