मिर्ज़ापुर
शिवकुमार पटेल का नुनौटी में भव्य स्वागत, लगातार तीसरी बार बने कांग्रेस जिला अध्यक्ष
राजगढ़ (मिर्जापुर)। विकास खंड राजगढ़ के नुनौटी गांव में गुरुवार शाम डॉ. शिवकुमार पटेल को लगातार तीसरी बार कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाए जाने के उपलक्ष्य में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस कमेटी मीरजापुर के अध्यक्ष अंशु पांडेय द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की जनता ने शिवकुमार पटेल का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
समारोह में डॉ. पटेल ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों पर खरा उतरने का संकल्प लेते हैं और भविष्य में भी जनता की सेवा को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कांग्रेस से अधिकाधिक जुड़ने की अपील की और कहा कि पार्टी ही जनता का सच्चा भला कर सकती है। पूरे समारोह में “कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब चंद्र पांडेय, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, राधेश्याम पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, संतोष पांडेय, गोपाल नाथ पांडेय, लवकुश भारती, डॉ. सीपी चक्रवाल, कन्हैया पाठक, राम लखन, जितेंद्र सिंह पटेल, अश्विनी पांडेय, अनीश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु पांडेय ने कार्यक्रम को सफल और हर्षोल्लासपूर्ण बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
