Connect with us

मिर्ज़ापुर

मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिये युवा सामुदायिक सहयोगियों को दिया गया प्रशिक्षण

Published

on

मिर्जापुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन और जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में गोदरेज सीएसआर के सहयोग से फेमिली हेल्थ इंडिया और जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के अंतर्गत मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर के प्रतिष्ठित होटल स्प्रिंग, बाजीराव कटरा में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के चिन्हित गांवों के युवा सामुदायिक सहयोगियों को मलेरिया उन्मूलन के लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को चार चरणों में पूरा किया गया, जिसमें चयनित युवाओं को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी और उनकी टीम ने भी प्रतिभागियों को जागरूक किया। फेमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक श्री सत्यप्रकाश सिंह ने मलेरिया के प्रसार और बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से मलेरिया फैलता है। मच्छर के अंडे से विकसित होकर मच्छर बनने की प्रक्रिया में एक सप्ताह का समय लगता है। इसलिए जलभराव वाली जगहों की नियमित सफाई आवश्यक है। सप्ताह में एक बार एंटीलार्वा का छिड़काव करके मच्छरों के पनपने को रोका जा सकता है।

मलेरिया से बचाव के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें। बुखार होने पर तुरंत आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उचित उपचार लें। समय पर निदान और उपचार से मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव संभव है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa