वाराणसी
विद्युत मंत्रालय की ओर से बिजली उत्सव का आयोजन,200 से अधिक ग्रामीणों ने लिया हिस्सा
वाराणसी। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वाराणसी में बिजली उत्सव का आयोजन किया गया। वाराणसी के करसड़ा स्थित विद्युत केंद्र में विद्युत मंत्रालय के आरईसी लिमिटेड की ओर से आयोजित की गई इस कार्यक्रम में 200 से अधिक स्थानीय उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के वरिष्ठ मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक एम के मौर्या, वरिष्ठ महाप्रबंधक डीके गुप्ता, प्रबंधक एस पी श्रीवास्तव, प्रबंधक अजय प्रकाश कुशवाहा, और अधिकारी राहुल सहित अन्य ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों के प्रधान भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का भी सहयोग रहा। उनके तरफ से निदेशक तकनीकी पी पी सिंह, मुख्य अभियंता चंद्रजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। बिजली उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इसका ग्रामीणों ने खूब लुफ्त उठाया। इस दौरान लोक गायक महेंद्र के द्वारा बिरहा और नवीन मिश्रा की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।