वाराणसी
बरेका:नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक संपन्न
बनारस रेल इंजन कारखाना, राजभाषा विभाग के तत्वावधान में बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री अंजली गोयल, अध्यक्ष, नराकास एवं महाप्रबंधक बरेका ने कहा कि राजभाषा हिंदी में कार्य करना न सिर्फ हमारा कार्यालयी दायित्व है वरन राष्ट्रीय दायित्व है। उन्होंने माननीय गृह मंत्री द्वारा अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में दिए गए संबोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि राजभाषा के प्रयोग से राष्ट्रीय विकास के साथ-साथ दुनिया में सम्मान भी बढ़ता है। आत्मनिर्भरता एवं स्वराज के लिए हिंदी के साथ भारतीय भाषाओं का प्रयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों बैठक में उपस्थित होने एवं समय से रपट भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रेक्षक के रूप में शमिल नरेन्द्र सिंह मेहरा, सहायक निदेशक कार्यान्वयन, गृह मंत्रालय ने नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकारी कार्यों में शत-प्रतिशत हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करें । उन्होंने नराकास, वाराणसी द्वारा नगर में राजभाषा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के प्रतिनिधि सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य राजभाषा अधिकारी, बरेका एवं उपाध्यक्ष, नराकास ने सभी प्रतिनिधियों का स्वाुगत करते हुए रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया ।
बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्य सचिव एवं बरेका के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डा़ संजय कुमार सिंह ने भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के सभी मदों की प्रगति से समिति को अवगत कराया ।
इस अवसर पर वाराणसी स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।