चन्दौली
सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर उदासीन पड़ा विकासखंड कार्यालय

जहां खंड तो है पर विकास कार्यालय नदारद अधिकारी अंजान
चंदौली। सकलडीहा ब्लाक कार्यालय पर अधिकारी अपने कार्य में कितने व्यस्त है कि उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं है कि विकासखंड कार्यालय पर लगा बोर्ड किस स्थिति में है। जहां कार्यालय पर लगे बोर्ड में खंड तो है पर विकास कार्यालय नदारद है। जबकि खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी से लेकर कई विभागों के एडियो, एपीओ से लेकर विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने वाले अधिकारी लगातार उपस्थित होते रहते हैं। परंतु किसी भी अधिकारी द्वारा खंड विकास कार्यालय के बोर्ड को लगवाने की जहमत नहीं उठाई गई।
इस बारे में उपस्थित एक ग्रामीण ने बताया कि सरकार के स्लोगन सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर खंड विकास कार्यालय ही उदासीन है। जब विकासखंड कार्यालय की स्थिति यह है तो ग्राम सभा में विकास की स्थिति क्या होगी। शायद यही कारण है कि विभिन्न ग्राम सभा में आज भी विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।
देखा जाये तो नागेपुर ग्राम सभा में आए दिन इंटर कॉलेज गेट के पास जल जमाव की स्थिति देखी जा सकती है। वही ग्राम सभा की नालियां अक्सर जाम होकर रोड पर बहा करती है। कई स्थानों पर नालियों के ढक्कन भी नहीं लगाए गए हैं जिससे गंभीर संचारी रोग बढ़ने का खतरा बरकरार रहता है।
वहीं, पदुमनाथपुर ग्राम सभा में भी यह स्थिति देखने को प्राप्त होगी जहां अक्सर काली माता मंदिर से लेकर भोलेनाथ मंदिर तक रोड पर नाली का पानी बहता रहता है। जिसके बारे में कई बार प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रिक मीडिया के माध्यम से खबर भी प्रशासन की गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा शीघ्र निदान का भरोसा भी दिया गया। परंतु यह सारे भरोसे व वादे कागजों तक की सीमित रहते हैं।