Connect with us

चन्दौली

पुलिस करती रही गश्त, चोरी करके चोर मस्त

Published

on

चंदौली। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा कला गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के गहने और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परनपुरा कला गांव निवासी सर्वजीत कुमार, पुत्र चंद्रभान ने गांव में दो मकान बनाए हैं। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने परिवार के साथ नए मकान में सोने चले गए। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने पुराने मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश कर लिया। चोरों ने घर में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती गहने और 30 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

बुधवार की सुबह सर्वजीत कुमार की पत्नी वंदना देवी जब पूजा करने के लिए पुराने मकान में पहुंचीं, तो वहां का नजारा देख दंग रह गईं। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने अपने पति को इसकी सूचना दी, तो उन्होंने कमरे की जांच की। अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने के गहने और नकदी गायब थे।

पीड़ित सर्वजीत कुमार ने बताया कि चोर उनके घर से सोने की सिकड़ी, कान का झुमका, मंगलसूत्र, अंगूठी समेत कुल 30 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना से गांव में दहशत फैल गई है और लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।

चोरी की सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना देने वाले सर्वजीत कुमार के दो मकान हैं। जिस मकान में चोरी हुई है, वह पूरी तरह जर्जर स्थिति में है और वहां पिछले एक वर्ष से कोई नहीं रहता। पीड़ित परिवार नए मकान में रह रहा है, जो जर्जर मकान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है।

Advertisement

थाना प्रभारी ने कहा कि पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है। चोरी की घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में पुलिस की गश्त के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa