Connect with us

मिर्ज़ापुर

गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू, जिलाधिकारी ने दिये सुचारू व्यवस्था के निर्देश

Published

on

मिर्जापुर। जनपद में सुचारू रूप से गेहूं खरीद प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में गेहूं खरीद से संबंधित शासनादेश और दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी केन्द्र प्रभारी किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित करें। उन्होंने गेहूं के भंडारण और ट्रांसपोर्ट की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया ताकि भविष्य में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्रों पर छाया, पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, नमी मापक यंत्र, पंखा और वजन के लिए कांटा की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी क्रय केन्द्र सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।

Advertisement

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत मिर्जापुर जनपद में कुल 112 गेहूं क्रय केन्द्र संचालित किए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के 21, पीसीएफ के 20, पीसीयू के 25, यूपीएसएस के 20, एनसीसीएफ के 13, नैफेड के 8, मण्डी समिति का 1 और भारतीय खाद्य निगम के 4 केन्द्र शामिल हैं। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है।

क्रय प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए भुगतान 48 घंटे के भीतर पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों को गेहूं विक्रय के लिए नजदीकी क्रय केन्द्र पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। गेहूं की खरीद प्रक्रिया 17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक चलेगी।

जनपद में अब तक कुल 14151 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 5070 पंजीकरण सत्यापित किए जा चुके हैं। तहसीलवार सत्यापन में लालगंज से 5493, सदर से 1741, चुनार से 4290 और मड़िहान से 2627 किसानों का पंजीकरण सत्यापित हुआ है। बैठक में डिप्टी आरएमओ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa