मिर्ज़ापुर
बीएचयू के पूर्व कुलपति ने के.डी. इंटरनेशनल स्कूल का किया भव्य उद्घाटन

मिर्जापुर के गैपुरा क्षेत्र स्थित बिरोही गाँव में रविवार को एक भव्य समारोह में बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ. पंजाब सिंह ने के.डी. इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया। विद्यालय का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पंजाब सिंह ने विद्यालय परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षित शिक्षक किसी भी विद्यालय की बुनियाद होते हैं। ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो बस उन्हें निखारने की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में एमएलसी विनीत सिंह ने भी विद्यालय परिवार के विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षक ही किसी संस्थान की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर विद्यालय के संचालक आर.के. सिंह, पंकज सिंह और नीरज सिंह ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जी.डी. बिन्नानी पी.जी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीणा सिंह, विश्व हिंदू परिषद काशी क्षेत्र के अध्यक्ष के.पी. सिंह, सीपीसी के पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, समाजसेवी प्रेम बहादुर सिंह और गिरिजा शरण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में सभी अतिथियों ने विद्यालय की स्थापना को क्षेत्र के शैक्षिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। इस भव्य उद्घाटन समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।