गाजीपुर
बड़ागांव में पांच दशक पुरानी परंपरा के तहत निकला भाईचारे का प्रतीकात्मक होली जुलूस
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर क्षेत्र के बड़ागांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी होली की पूर्व संध्या पर पारंपरिक रीति-रिवाज और भाईचारे के संदेश के साथ भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान श्रीराम-जानकी की प्रतीकात्मक झांकी और ध्वज के साथ दो किलोमीटर लंबा जुलूस बड़ागांव मोड़ तक निकला, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
होली गीतों की मधुर धुन पर लोग जमकर थिरकते नजर आए। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दीं और मनमुटाव भुलाकर प्रेम और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार, बड़ागांव में होलिका दहन के दिन निकलने वाला यह भाईचारे का प्रतीकात्मक जुलूस पिछले पांच दशकों से जारी है, जिसमें गांव के सभी जाति-समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखता है, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी देता है।